अयोध्या में बढ़ती भीड़ की यह है असली वजह , अचानक से इतनी भीड़ राम लला के दर्शन को अयोध्या पहुंची । अयोध्या मंदिर समय सारणी

इस समय पूरे भारत में अगर किसी चीज की चर्चा हो रही है तो वह अयोध्या है । जी हां दोस्तों 22 जनवरी को रामलाल के प्रमाण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है । अयोध्या में ठंड के बावजूद भी भक्तों का जमावड़ा काम नहीं हो रहा है भक्तों की संख्या मानव बढ़ती ही जा रही है राम भक्त ठंड को बिल्कुल भी अहमियत नहीं दे रहे हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासन भी राम भक्तों के किसी भी कार्य में अड़चन नहीं आने दे रही है राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने भक्तों की बाहरी संख्या को देखते हैं आरती के समय में बदलाव कर दिया उन्होंने ऐसा इसलिए किया है जिससे कि अधिक से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर सकें ।

शिमला की मंगला आरती सुबह 4:30 बजे और श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी इसके बाद भक्तों को दर्शन के लिए रामलला के कपाट सुबह 7:00 से खोल दिए जाएंगे । वह करती दोपहर 12:00 बजे संध्या आरती शाम 7:30 बजे और 9:00 बजे रात्रि बहुत कराया जाएगा शयन आरती रात 10:00 बजे होगी। दोस्तों राम जन्मभूमि ट्रस्ट भी हर तरह से भक्तों की सेवा में लगा हुआ है राम मंदिर में पहले प्रवेश द्वारों की संख्या दो थी जिसे राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बढ़कर 6 कर दिया ताकि भक्तों को कोई भी दिक्कत ना हो ।

अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि भारी संख्या में लोग आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि कल 3 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन  किए । उन्होंने आश्वस्त कराया कि वह अयोध्या में आने जाने वाली सभी गतिविधियों को व्यवस्थित कर रहे हैं । अयोध्या में बढ़ती भीड़ का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि अभी-अभी पौष पूर्णिमा गई है ।

पौष पूर्णिमा की वजह से पावन सरयू में स्नान करके लोगों ने सुबह चार बजे ही चहल पहल शुरू कर दी  । माघ स्नान प्रारंभ हो चुका है इस माह में अधिक पुण्य मिलता है इसलिए लोगों ने सरयू में डुबकी लगा के रामलला के दर्शन किए । 

Comments

Popular posts from this blog

PM Suryoday Yojana 2024 : फ्री में आज ही अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाए

Side Effects Of Papaya: These 5 people should not eat papaya, instead of benefits there will be harm.

5 easy workouts for slim waist and flat belly