आ गई UP लेखपाल की नोटिफिकेशन
UPSSSC जल्द ही लेखपाल की अधिसूचना जारी कर सकता है । दोस्तों आपको बता दें UPSSSC ने काफी exam pending कर रखे हैं ,लेकिन फिर भी exam तो समय पर नहीं हो पा रहे हैं ,पर नई नई वैकेंसी की अधिसूचना अब भी जारी हो रही है । आपको ज्ञात हो तो आपको बता दें कि UPSSSC ने 2022 में 8000+ पदों के लिए अधिसूचना जारी कर एग्जाम कराया था । जो कि UPSSSC द्वारा लागू किए गए PET 2021से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की थी । अब UPSSSC फिर से UP लेखपाल की एक बड़ी भर्ती UP PET 2023 से ला सकती है । जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है । पदों की संख्या पहले 4700 थी जो अब बढ़कर 7000 + हो चुकी है । अगर आप UP लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो जल्द ही इंतजार खत्म हो सकता है । दीपावली के पश्चात ही इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है । UP लेखपाल के लिए योग्यता योग्यता की बात की जाए तो अगर आपने किसी मान्य प्राप्त विद्यालय से 12TH किया है ,और आपके पास कंप्यूटर का कोई मान्य सर्टिफिकेट जैसे CCC है । तो आप इसके लिए apply कर सकते हैं । आयु सीमा UP लेखपाल के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष है । अ...